Friday, 15 December 2017

तुम मानो न मानो पर दुख तो होता है..

https://digitalmagazine4u.blogspot.com/2017/12/blog-post_15.html

कह नहीं पाते तुमसे वो अलग बात है..!
तुम समझ नहीं पाते वो तुम्हारी बात है..!!
कुछ तो है जिसे ये मन हर रोज संजोता है..!
कुछ तो है जिसे खोने से दिल डरता है..!!
अपना कोई गैर करे तो दिल बहुत रोता है..!
तुम मानो न मानो पर दुख तो होता है..!!

0 comments: