Sunday, 15 April 2018

मनाया ज़िन्दगी को हमने यूँ तो हर दफा..


ख़फ़ा ख़फ़ा सी हर खुशी मिली है हर दफा..
ज़रा ज़रा सी बात पे ये रूठी हर दफा..!!
ना जाने ख़्वाहिशों में क्यूँ मलाल सा रहा..
मनाया ज़िन्दगी को हमने यूँ तो हर दफा..!!

0 comments: